अहमदनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को शिरडी पहुंच गए. पीएम मोदी शिरडी साईं बाबा की समाधि के सौ साल होने पर पूरे साल चले महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे हैं. पीएम मोदी विशेष विमान से शिरडी के नए हवाई अड्डे पर उतरें जहां सीएम देवेंद्र फड़णवीस महाराष्ट्र के गर्वनर ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद हेलीकॉप्टर से श्री साईंबाबा संस्थान न्यास पहुंचे.
पीएम मोदी ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में पूजा करने के बाज विजिटर बुक में संदेश लिखा और साईं बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल विद्यासागर राव भी मौजूद रहे. बता दें कि साईंबाबा का देहावसान 1918 में दशहरा के ही दिन अहमद नगर जिले के शिरडी गांव में हुआ था. शिरडी साईंबाबा की समाधि के 100 साल पूरे होने के महोत्सव आयोजन किया गया था.
Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi arrives in Shirdi. He will participate in the Sai Baba Samadhi centenary celebrations today. pic.twitter.com/MrJjpbdbXB
— ANI (@ANI) October 19, 2018
गौरतलब हो कि उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने दिसंबर 2017 में वैश्विक साईं मंदिर सम्मेलन का उद्घाटन किया और पूरे साल छोटे-बड़े उत्सवों का आयोजन चलता रहा. वहीं अब इस समारोह के समापन पीएम मोदी कर रहे हैं. समारोह में देश-विदेश से एक करोड़ श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Shri Saibaba Samadhi Temple Complex in Shirdi. pic.twitter.com/WquG1JGQfS
— ANI (@ANI) October 19, 2018
यह भी पढ़ें:- साईं बाबा से जुड़ी रोचक बातें जो आप नहीं जानते होंगे
इस दौरान श्री साईंबाबा संस्थान न्यास के अध्यक्ष सुरेश हवारे ने बताया कि मोदी साईंबाबा शताब्दी पर उनकी याद में चांदी का सिक्का जारी करेंगे. प्रधानमंत्री यहां नए भवन, 159 करोड़ रुपये की लागत से विशाल शैक्षणिक भवन, ताराघर, मोम संग्रहालय, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे.