नई दिल्ली: भड़काऊ भाषण देने और राजद्रोह (Sedition) के आरोप में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) (Jawaharlal Nehru University) के छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण को लेकर सुर्खियों में आए शरजील इमाम को 6 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है. गुरुवार को शरजील इमाम की पुलिस हिरासत खत्म हो गई थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने शरजील को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 12 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें कि 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से शरजील इमाम की गिरफ्तारी हुई थी. गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली लाया गया था, जिसके बाद उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. गुरुवार को शरजील इमाम की न्यायिक हिरासत को 6 दिन के लिए बढ़ा दिया गया और उसे 12 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
शरजील इमाम को 12 फरवरी तक न्यायिक हिरासत-
Delhi: Sharjeel Imam has been sent to judicial custody till 12th February.
— ANI (@ANI) February 6, 2020
शरजील इमाम पर जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. उसके खिलाफ एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो देश विरोधी बयानबाजी करता हुआ नजर आ रहा था. क्राइम ब्रांच के अनुसार, शरजील ने कई भड़काऊ भाषण दिए हैं, उसके मोबाइल से भी पुलिस ने भड़काऊ भाषण वाले चार वीडियो बरामद किए हैं. जिनमें राम मंदिर फैसले से संबंधित एक वीडियो, जामिया नगर के दो वीडियो और जेएनयू का एक वीडियो शामिल है. इन वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. यह भी पढ़ें: शरजील इमाम मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, CAA/NRC विरोधी पैंम्फलेट के साथ 1 लैपटॉप, डेस्कटॉप और मोबाइल फोन किया बरामद
रिपोर्ट्स के अनुसार, शरजील इमाम के वॉट्सऐप ग्रुप पर पीएफआई के सदस्य जुड़े हुए हैं, जिसके चलते पुलिस ने यह संदेह जताया है कि उसका संबंध किसी आतंकी संगठन से भी हो सकता है. इससे पहले भी दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए शरजील इमाम द्वारा छपवाए गए सीएए-एनआरसी विरोधी पैम्फलेट की प्रतियां बरामद की थी. गौरतलब है कि शरजील इमाम जेडीयू नेता अकबर इमाम का बेटा है और उसका पूरा परिवार बिहार के जहानाबाद में रहता है, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई है.