शरजील इमाम मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, CAA/NRC विरोधी पैंम्फलेट के साथ 1 लैपटॉप, डेस्कटॉप और मोबाइल फोन किया बरामद
शरजील इमाम (Photo Credits-Facebook)

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ देश में जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण को लेकर चर्चा में आए जेएनयू के छात्र शरजील इमाम (JNU student Sharjeel Imam) की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शरजील इमाम (Sharjeel Imam) मामले में बडी कार्रवाई करते हुए सीएए-एनआरसी विरोधी पैम्फलेट (Anti CAA/NRC pamphlet) की प्रतियां बरामद की है. इसके साथ ही 1 लैपटॉप, डेस्कटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने कहा कि शरजील इमाम ने गुमराह करने और डराने वाले तथ्यों के साथ सीएए-एनआरसी विरोधी पैम्फलेट तैयार किया था और इसे विभिन्न मस्जिदों में वितरित भी किया था. उसी पैम्फलेट की प्रति बरामद की गई है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए शरजील इमाम के  वसंत कुंज स्थित किराए के घर से 1 लैपटॉप, 1 डेस्कटॉप कंप्यूटर बरामद किया है. इसके साथ बिहार के जहानाबाद के काको स्थित शरजील इमाम के घर से मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

देखें ट्वीट-

बता दें कि बीते मंगलवार को ही शरजील इमाम को बिहार से दिल्ली पकड़कर लाया गया  और दिल्ली पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जिसके बाद उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. शरजील इमाम पर जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, कट्टर है शरजील इमाम, भारत को बनाना चाहता है इस्लामिक देश!

गौरतलब है कि शरजील इमाम जेडीयू नेता अकबर इमाम का बेटा है और उसका परिवार बिहार के जहानाबाद में रहता है. शरजील इमाम के कई विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसके बाद से उत्तर प्रदेश, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस शरजील इमाम की तलाश कर रही थी. भड़काऊ भाषण के वीडियो वायरल होने के बाद शरजील इमाम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया.