Stock Market: इन शेयरों पर आज रहेगा निवेशकों का फोकस, Reliance Power बना सकता है मालामाल

Sensex Today : भारतीय शेयर बाजार के लिए आज (3 अक्टूबर) गुरुवार का दिन बेहद दिलचस्प रहने वाला है। मिडल ईस्ट में बढ़ता तनाव और वैश्विक बाजारों में गिरावट के करना आज घेरलू बाजार कारोबार की शुरुआत में गोता लगा सका है। आखिरी कारोबारी सत्र भी उतार-चढ़ाव भरा रहा। मंगलवार (1 अक्टूबर) को बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी, लेकिन कारोबार के अंत में मुख्य सूचकांक सपाट बंद हुए थे। निवेशकों को आज कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन भारतीय बाजार से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है। वहीँ, अनिल अंबानी की रिलायंस पावर (Reliance Power Share) से निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं। आंकड़ों को देखें तो एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर कंपनी को कुछ ही हफ़्तों में 56 प्रतिशत की बढ़त मिली है।

घरेलू शेयर बाजार का फोकस 4 अक्टूबर को इन शेयर प्राइस पर रहने की संभावना है। इसमें अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share), टाटा स्टील (Tata Steel Share), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अंबुजा सीमेंट्स, भारती एयरटेल, केयर हेल्थ इंश्योरेंस (रेलिगेयर एंटरप्राइजेज), ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation Share), टाटा पावर (Tata Power Share), बजाज ऑटो (Bajaj Auto Share), ल्यूपिन, मैनकाइंड फार्मा, इमामी, आरबीएल बैंक और स्पाइसजेट के शेयर शामिल है।

यह भी पढ़ें- IPO की आएगी बाढ़: 13 कंपनियों ने SEBI से मांगी मंजूरी, इतने करोड़ जुटाने की योजना

गुरुवार को जापानी शेयरों में उछाल आया और येन में गिरावट आई। जापान का निक्केई (Japan Nikkei) 2.6 फीसदी बढ़कर 38,781.26 पर पहुंच गया, जबकि टॉपिक्स (Topix) 2.05% ऊपर उछला। हालांकि चीन के बाजार गोल्डन वीक समारोह के कारण इस सप्ताह नहीं खुलेंगे।

इस बीच, अमेरिकी बाजार भी नुकसान से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा हैं, सभी तीन प्रमुख सूचकांक- डॉव जोन्स (Dow Jones), एसएंडपी 500 (S&P 500) और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) बुधवार को 0.1% से कम की बढ़त के साथ बंद हुए।

गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) आज लाल निशान में शुरुआत का संकेत दे रहा है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि भारत में भी बाजार आज लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते है।