Share Market Update: शेयर बाजार में कोहराम जारी, सेंसेक्स 231 अंक टूटा, निफ्टी ने भी लगाया गोता
शेयर बाजार (File Image)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का असर शेयर मार्केट पर पिछले कई दिनों से पड़ा हुआ है. लेकिन मंगलवार को शेयर बाजार में थोड़ी राहत जरूर दिखाई पड़ी है. इसी के साथ बुधवार को भी शेयर मार्केट उछाल के साथ ही खुला लेकिन फिर गिरावट देखने को मिली है.  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) करीब 231 अंकों की गिरावट के साथ 30,481.67  पर खुला है. अगर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) की बात करें तो वह  8936.10 पर खुला है.  मंगलवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी और एशियन पेंट्स के कारोबार में खासी तेजी देखने को मिली है.

पिछले कई दिनों से चर्चा का केंद्र रहे यस बैंक के शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यस बैंक का शेयर 70 रुपये से अधिक चल रहा है. एक समय था जब यह शेयर लगभग 15 रुपये पहुंच गया था. अमेरिकी बाजार ने मंगलवार को अच्छा प्रदर्शन किया था.  जिसका असर अब भारतीय मार्केट पर दिख रहा है. यह भी पढ़े-Share Market Update: शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, लाल निशान पर खुला सेंसेक्स- निफ्टी भी लुढ़का

वही मंगलवार को Dow में 1000 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. एशियाई बाजारों के लिए कोई अच्छी खबर नहीं आयी है. मार्केट शेयर को लेकर सऊदी अरब और रूस के बीच प्रतियोगिता बढ़ने के चलते कच्चे तेल पर काफी दबाव है.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 147 पहुंच गई है. इस वायरस से निपटने के लिए जनहित में कई ऐलान भी केंद्र सरकार की तरफ से किये गए हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित दुनियाभर में करीब 2 लाख मामले सामने आये हैं. जिससे 7500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.