Share Market Update: शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, लाल निशान पर खुला सेंसेक्स- निफ्टी भी लुढ़का
शेयर बाजार (File Image)

शेयर बाजार (Share Market) में भी कोरोना का कहर जारी है. कोरोना वायरस की दहशत के चलते आर्थिक बाजार बुरी तरह टूट रहे हैं. मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 31,611.57 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 9,018.10 पर खुला. बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के दूसरे दिन सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 315.64 अंक की गिरावट के साथ 31075.85 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 111.30 अंक की गिरावट के साथ 9086.10 पर कारोबार कर रहा था.

इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार भी खुलते ही धड़ाम हो गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 1000 अंकों की भारी गिरावट के साथ 33,103.24 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,587.80 पर खुला.

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार-

सोमवार को कारोबार के अंत तक बाजार पर गिरावट और हावी हो गई. अंत में सेंसेक्स 2713.41 अंक यानी 7.96 फीसदी टूटकर 31,390.07 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 756.10 अंक यानी 7.60 फीसदी टूटकर 9,199.10 के स्तर पर बंद हुआ.

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 14 पैसे की बढ़त के बाद 74.13 के स्तर पर खुला. जबकि सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.27 के स्तर पर बंद हुआ था. देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के चलते निवेशकों में घबराहट बढ़ती जा रही है. इसके अलावा ग्लोबल बाजारों की कमजोरी और सुस्ती का भी शेयर बाजार पर निगेटिव असर हो रहा है.

img