नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है. लगातार इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वही अमेरिकी बाजार में आयी गिरावट का असर भारतीय बाजार में भी पड़ा है. बुधवार के जैसे ही आज भी शेयर मार्केट (Share Market) लाल निशान के साथ खुले हैं. बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 1770.19 अंक टूटकर 27,139 पर खुला है. अगर की निफ्टी की बात करें तो वह 405.50 अंक टूट कर 8,063.30 के स्तर पर रहा. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 3 साल में पहली बार 29 हजार के निचले स्तर पर बंद हुआ था. एशिया सहित बाकी के बाजारों शंघाई, हांगकांग, सोल और जापान में भी गिरावट देखने को मिली है.
इसी के साथ ही यस बैंक के शेयर का भी प्रदर्शन आज बेहद ही खराब रहा है. बुधवार को सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है.इसमें 23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी. ऐसे में ग्राहकों को उम्मीद होगी कि आज कुछ अच्छा हो. यह भी पढ़ें-Share Market Update: शेयर बाजार में कोहराम जारी, सेंसेक्स 231 अंक टूटा, निफ्टी ने भी लगाया गोता
ANI का ट्वीट-
Sensex opens at 27,099.32, down by 1770.19 points. pic.twitter.com/133IBJP9kH
— ANI (@ANI) March 19, 2020
वही कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,500 से ज्यादा पहुंच गयी है जबकि दो लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. भारत में COVID-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 169 पहुंच गयी है. इस वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार हर संभव मदद कर रही है.