शामली: पत्रकार का आरोप मुंह पर पेशाब किया और पीटा, DGP ने एसएचओ राकेश कुमार- कॉन्स्टेबल को किया सस्‍पेंड
पत्रकार की पिटाई करती पुलिस ( फोटो क्रेडिट- ANI )

समाज में अत्याचार, भ्रष्टाचार, दुराचार और अपराध के साथ पत्रकारों पर हमले की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. एक बार फिर से एक पत्रकार को उसके ईमानदारी फल पिटाई के रूप में मिला. मालगाड़ी की कवरेज करने गए एक पत्रकार अमित शर्मा को जीआरपी के एसएचओ राकेश कुमार ने पीट दिया. लात-घूंसों के साथ पेट पर पंच मार रहे थे और बद्दी गलियों की बौछार कर रहे थे. जब पिटाई का मामला मीडिया में उछला तो बड़े अधिकारीयों ने एक्शन लेते हुए एसएचओ राकेश कुमार और कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया.

पत्रकार अमित शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने पूर्व रेलवे में जीआरपी के खिलाफ अवैध वेंडरिंग की स्टोरी चलाई थी. जिसके कारण थाना प्रभारी जीआरपी राकेश कुमार खार खाए हुए थे. इसी दरम्यान शामली शहर के धीमानपुरा फाटक के पास ट्रैक बदलने के दौरान मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इसी को जब कवर करने पहुंचे तो एसएचओ राकेश कुमार की मौजूदगी में उनकी पिटाई कर दी. जीआरपी थाना प्रभारी ने उसका मोबाइल छीन लिया और थाने ले जाकर जमकर पिटाई की.

पत्रकार अमित शर्मा का कहना है कि थाना प्रभारी और उसके सहायकों ने हवालात में उसके मुंह पर पेशाब करने की कोशिश की. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस घटना की नींदा की है. DGP ओपी सिंह ने 24 घंटे में मामले की रिपोर्ट मांगी है.