पटना: बिहार चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) से पहले पूर्णिया में दलित नेता शक्ति मलिक की हत्या मामले में सियासत गर्म हो गई है. मामले में RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा, 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनके बयानों के अनुसार यह स्पष्ट है कि हमारे नामों को राजनीतिक साजिश के तहत मामले में घसीटा गया. सत्तारूढ़ पार्टी ने मेरे भाई और मुझ पर झूठे आरोप लगाए. तेजस्वी यादव ने कहा, मैं सीएम से पूछना चाहूंगा कि क्या वह इतने डरे और सहमे हुए हैं कि झूठे आरोप लगाएंगे? क्या नीतीश कुमार जेडी (यू) कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए माफी मांगेंगे, जहां उनके प्रवक्ताओं ने आधारहीन आरोप लगाए?
इससे पहले आरजेडी नेता शक्ति मलिक की हत्या के मामले में तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर दो टूक कहा है कि सीएम इस मामले में उनके खिलाफ सीबीआई जांच करवाएं और जरूरत पड़े तो उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करें. पूर्णिया में शक्ति मलिक की हत्या मामले में तेजस्वी और तेजप्रताप यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे चाहते हैं कि इस मामले में पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय मिले उन्होंने आग्रह किया कि इस मामले की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की किसी भी एजेंसी अविलंब जांच कराने की अनुशंसा सीएम करें.
बता दें कि पूर्णिया के दलित आरजेडी नेता शक्ति मलिक की हत्या के सिलसिले में दर्ज एफआईआर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव का भी नाम है. पिछले रविवार (4 अक्टूबर) को आरजेडी के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव शक्ति मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
मृतक की पत्नी ने इस मामले में रविवार शाम तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अनिल कुमार साधु समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. परिजनों का आरोप है कि ये लोग शक्ति को जान से मारने की धमकी देते थे.