शेयर बाजार औंधे मुंह हुआ धड़ाम: 800 अंक लुढ़का सेंसेक्स, रुपया भी हुआ कमजोर
शेयर बाजार (File Photo)

मुंबई: देश के शेयर बाजार गुरुवार को भारी गिरावट के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 12.14 बजे 800.43 अंकों की गिरावट के साथ 35,175.20 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 237.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,624.05 पर कारोबार करते दिखा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 155.1 अंकों की गिरावट के साथ 35,820.53 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 103.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,754.70 पर खुला.

घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ने के बाद विदेशी निवेशकों की ओर से हुई बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार लुढ़क गए है.

बुधवार की बात करें तो BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 550 अंक की गिरावट के साथ 35,976 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 150 अंक गिरकर 10,858 के स्तर पर बंद हुआ था. यह भी पढ़ें-डॉलर के मुकाबले जारी है रुपये की गिरावट, शेयर बाजार में भी हाहाकार

रुपये की कमजोरी पड़ रही है भारी

लगातार कमजोर पड़ रहे रुपये से भारतीय निवेशक चिंतित हैं. रुपये में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते गुरुवार को भी घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी. गुरुवार को रुपये की कीमत में एक बार फिर रिकॉर्ड गिरावट जारी रही. एक डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपया 73.70 तक पहुंच गया.

बुधवार को रुपया 73.26 पर खुला तथा आगे और गिरकर डॉलर के मुकाबले 73.34 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था.

ज्ञात हो कि अमेरिका में सितंबर महीने में उम्मीद से बेहतर रोजगार आंकड़ों से अमेरिकी डॉलर चढ़ा है. एडीपी नेशनल इंम्पलॉएमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में निजी क्षेत्र में 230,000 रोजगारों का सृजन हुआ है जबकि अगस्त में यह संख्या 163,000 थी.