
मुंबई: देश के शेयर बाजार गुरुवार को भारी गिरावट के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 12.14 बजे 800.43 अंकों की गिरावट के साथ 35,175.20 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 237.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,624.05 पर कारोबार करते दिखा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 155.1 अंकों की गिरावट के साथ 35,820.53 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 103.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,754.70 पर खुला.
घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ने के बाद विदेशी निवेशकों की ओर से हुई बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार लुढ़क गए है.
बुधवार की बात करें तो BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 550 अंक की गिरावट के साथ 35,976 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 150 अंक गिरकर 10,858 के स्तर पर बंद हुआ था. यह भी पढ़ें-डॉलर के मुकाबले जारी है रुपये की गिरावट, शेयर बाजार में भी हाहाकार BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर