देश में शुरुआती चुनावी नतीजों से शेयर बाजार (Share Market) में आई गिरावट अब रुक गई है. बाजार में अब तेज रिकवरी दिख रही है और निफ्टी अब 10,500 के लेवल से थोड़ी ही दूर है. ऑटोमोबाइल्स, पीएसयू बैंक, फार्मास्यूटिकल्स और आई टी शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है जबकि एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई है. सेंसेक्स 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 34938.43 पर है जबकि निफ्टी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 10448 पर है. मिडकैप शेयर में तेज रिकवरी दिख रही है. निफ्टी मिडकैप में एक फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
इससे पहले शुक्रवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों का असर सोमवार को शेयर बाजार पर पड़ा था. देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट दर्ज हुई थी. 5 राज्यों में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन के अनुमान से सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 619.48 अंकों की गिरावट के साथ 35,060.76 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 185 अंकों की कमजोरी के साथ 10,508.50 पर कारोबार करते देखे गए. शुक्रवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस की वापसी का अंदाजा लगाया गया हैं जिससे शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई हैं.