नई दिल्ली, 10 मार्च 2021. भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ताकत आज और बढ़ गई है. बताना चाहते हैं कि स्कॉर्पियन क्लास की सबमरीन आईएनएस करंज (INS Karanj) नौसेना के बेड़े में शामिल हो गया है. मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आईएनएस करंज को लेकर सभी जानकारियां दी गई है. यह भी पढ़ें-अब देश के दुश्मनों की खैर नहीं, भारत को मिलेंगी 8 एंटी-सबमरीन, समंदर में बढ़ेगी ताकत
वहीं आईएनएस करंज के भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होने से भारत की ताकत में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही इसे भारत में मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है. जो कि किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है. इस सबमरीन की यह खासियत है कि जब ये दुश्मन के इलाके में जाकर उसे नेस्तानाबूद करेगी तब वहां कोई आवाज नहीं होगी. यानि दुश्मनों को कानों कान खबर भी नहीं होगी और उसका काम तमाम हो जाएगा.
ANI का ट्वीट-
Scorpene-class submarine INS Karanj commissioned into Indian Navy in Mumbai, in presence of Chief of Naval Staff Admiral Karambir Singh and Admiral (Retired) VS Shekhawat pic.twitter.com/8Sk520fhzR
— ANI (@ANI) March 10, 2021
वहीं रिपोर्ट के अनुसार नौसेना के बेड़े में शामिल होने जा रही आईएनएस करंज की लंबाई 70 मीटर है. जबकि इसकी ऊंचाई की बात करें तो यह 12 मीटर है. साथ ही करंज के वजन की बात करें तो यह लगभग 1600 टन है. इस मिसाइल की खास बात यह है कि ये समुद्र के अंदर माइन्स को बिछाकर दुश्मनों को आसानी से खत्म करने का दमखम रखती है.