School Assembly News Headlines for 5 March 2025: स्कूल असेंबली के लिए 5 मार्च के समाचार, देश, विदेश सहित खेल के अपडेट्स
School Assembly News | File

School Assembly News Headlines for 5 March 2025: अगर आप 5 मार्च 2025 को अपने स्कूल असेंबली में न्यूज रीडिंग की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां आपको राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल और मनोरंजन जगत की ताजा अपडेट मिलेंगे. हर दिन के महत्वपूर्ण घटनाक्रम से अपडेट रहना जरूरी है, खासकर छात्रों के लिए जो स्कूल असेंबली में समाचार साझा करते हैं. 5 मार्च 2025 के लिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, व्यापार और खेल जगत की मुख्य खबरें यहां दी गई हैं.

5 मार्च, 2025 को होने वाली असेंबली की शुरुआत दिन भर की इन प्रमुख सुर्खियों (Today's Hindi News Headline for School Assembly) से करें. ये समाचार आपको देश-दुनिया की ताजा घटनाओं से अवगत कराएंगे.

राष्ट्रीय समाचार (News for School Assembly)

  • राम मंदिर पर हमले की साजिश मामले में गिरफ्तार आरोपी 10 दिन की STF रिमांड में भेजा गया.
  • भोपाल के सभी प्रमुख मार्गों पर महापुरुषों के नाम से बनेंगे द्वार- सीएम मोहन यादव.
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी को "मियां-तियां" या "पाकिस्तानी" कहने का तरीका गलत हो सकता है, लेकिन यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता.
  • पीएम मोदी ने जामनगर में वंतारा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर का किया उद्घाटन.
  • महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा, सरपंच मर्डर केस में करीबी पर लगे थे आरोप.
  • सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को निजी अस्पतालों में मरीजों के शोषण को रोकने के लिए नीति बनाने का निर्देश दिया.

अंतरराष्ट्रीय समाचार (School Assembly News Headlines Today in Hindi)

  • ‘अमेरिका चाहता है, कीव पर कब्जा कर ले रूस’, ट्रंप की मदद बंद करने से भड़क उठा यूक्रेन.
  • चीन ने अमेरिका से आने वाले कृषि उत्पादों जैसे सोयाबीन और बीफ पर 15% तक का अतिरिक्त शुल्क लगाया.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को निलंबित करने की घोषणा की.
  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी आयात पर जवाबी शुल्क लगाने की बात कही.
  • यूक्रेन का संकट और बढ़ा... ट्रंप से पंगा लेने वाले जेलेंस्की पर इस्तीफे का दबाव.

खेल समाचार (Today's Hindi News Headline for School Assembly)

  • अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का कप्तान घोषित किया गया.
  • खेलो इंडिया विंटर गेम्स 9 से 12 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे.
  • भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर. प्रज्ञानानंदा प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में सैम शैंकलैंड से भिड़ेंगे.
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सेबेस्टियन को ने कहा कि भारत के पास 2036 ओलंपिक की मेजबानी का मजबूत दावा है, लेकिन उसे कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.

ये सुर्खियां छात्रों को देश और दुनिया में हो रही महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत कराएंगी. इन्हें स्कूल असेंबली में पढ़ने से न केवल जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि उनके सामान्य ज्ञान में भी इजाफा होगा.