Credit -(Photo : X)
Satta Matka Mumbai: महादेव सट्टा एप मामले में मुंबई की एसआईटी की टीम ने आरोपी भरत चौधरी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी चोधरी को सबसे पहले 23 जुलाई को दुबई से गुजरात के पाटन जिले में पहुंचने के बाद कच्छ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गुजरात पुलिस की हिरासत में रहने के बाद उसे अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया है. ये भी पढ़े :Satta Matka to DpBOSS in India: भारत में कैसे हुई सट्टा मटका की शुरुआत, जानें इसका इतिहास
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक़ चौधरी पिछले पांच सालों से दुबई में रह रहा था और महादेव सट्टा एप की तरह जो दूसरे एप्स हैं उसमें अगर किसी तरह की कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आती थी तो उसका एनालिसिस करके उसका हल निकलता था और आरोपियों को मदद करता था. चोधरी वांटेड अपराधी था, इसलिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. ये भी पढ़े :Satta Matka News: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले में ACB-EOW की दबिश, दुर्ग से दो सटोरिए गिरफ्तार
महादेव सट्टेबाजी एप मामले में कोर्ट के आदेश पर माटुंगा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद इसको मुंबई क्राइम ब्रांच ट्रांसफर कर दिया गया था. इसकी जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था, क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दीक्षित कोठारी और फिल्मस्टार साहिल खान को भी गिरफ्तार किया था. ये भी पढ़े :Satta Matka King: सट्टा मटका का था राजा, मगर दर्दनाक था अंत, देखें पूरी कहानी
बता दें की पिछले साल ईडी ने सट्टेबाजी एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क की जांच की थी और इस मामले में 5. 39 करोड़ कैश और 15.59 करोड़ रुपये के बैंक खातों को भी जब्त किया गया था. ये भी पढ़े :How is Satta Matka Played: देश में अवैध लेकिन फिर भी कैसे खेला जाता है सट्टा मटका? यहां जानें इसके बारे में सबकुछ
ईडी ने इस ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म के पैसों के लेन-देन के कनेक्शन के मामले में पूछताछ के लिए कई फेमस लोगों को और बॉलीवुड कलाकारों को भी बुलाया था.