Sansad TV's YouTube Account Hacked: संसद टीवी के यूट्यूब अकाउंट को हैक कर लिया गया है. हैक के बाद संसद टीवी (Sansad TV) की ओर कहा है कि उसके यट्यूब अकाउंट से कुछ घोटालेबाजों ने 'हैकिंग' कर लिया है और इन्होंने चैनल का नाम भी बदल दिया है. हैकरों ने नाम बदलकर एथेरियम (Ethereu) रख दिया है. यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस के कथित तौर पर उल्लंघन के लिए अकाउंट को बंद किए जाने के बाद संसद टीवी की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है.
संसद टीवी की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि 15 फरवरी को 1 बजे रात में कुछ शरारती तत्वों ने अनाधिकृत गतिविधियों को अंजाम दिया जिसके कारण संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हैक हो गया. हैकर ने चैनल का नाम भी बदल दिया है. हालांकि संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने शीघ्र ही इस पर काम शुरू कर दिया और तड़के ही इसे चालू कर दिया गया. यह भी पढ़े: PM Modi’s Personal Websites Twitter Account Hacked: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक, जांच के बाद किया गया ठीक
संसद टीवी का ट्वीट:
The YouTube channel of Sansad TV was compromised by some scamsters on Feb 15, 2022. Youtube is addressing the security threat and the issue will be resolved asap. pic.twitter.com/k1DI7HmZTh
— SansadTV (@sansad_tv) February 15, 2022
अकाउंट हैक होने से पहले संसद टीवी के यूट्यूब चैनल के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे थे . स्क्रीनशॉट में लिखा है, 'इस अकाउंट को यूट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन के चलते बंद कर दिया गया है.' हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि किन दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया था या किस आधार पर यह कार्रवाई की गई है. मंगलवार की सुबह चैनल खोलने पर लिखा आया, 'यह पेज उपलब्ध नहीं है. इसके लिए माफी चाहते हैं. कुछ और खोजने की कोशिश करें.' इसके अलावा, '404 एरर' भी दिखा रहा था.
#loksabhatv #ValentinesDay2022 #abplivenews #pmo our sansad tv YouTube channel is got hacket... pic.twitter.com/KmGc1sIdSQ
— vishal gautam (@vishalg42825971) February 14, 2022
संसद टीवी के बयान के मुताबिक इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने भी इस घटना को संज्ञान में लिया है और संसद टीवी को आगाह किया. जिसे बहुत जल्द इसे ठीक कर लिया जायेगा. हालांकि हैकरों के हैक के कुछ समय बाद संसद टीवी के प्रेस नोट में कहा गया है कि अब इसे ठीक कर लिया गया है.