Sansad TV का यूट्यूब अकाउंट हुआ हैक', हैकरों ने नाम बदलकर 'एथेरियम' रखा
प्रतीकात्मक तस्वीर -संसद टीवी (Photo Credits Wikimedia Commons

Sansad TV's YouTube Account Hacked: संसद टीवी के यूट्यूब अकाउंट को हैक कर लिया गया है. हैक के बाद संसद टीवी (Sansad TV) की ओर कहा है कि उसके यट्यूब अकाउंट से कुछ घोटालेबाजों ने 'हैकिंग' कर लिया है और इन्‍होंने चैनल का नाम भी बदल दिया है. हैकरों ने नाम बदलकर एथेरियम (Ethereu) रख दिया है. यूट्यूब की कम्‍युनिटी गाइडलाइंस के कथित तौर पर उल्‍लंघन के लिए अकाउंट को बंद किए जाने के बाद संसद टीवी की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है.

संसद टीवी की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है  कि 15 फरवरी को 1 बजे रात में कुछ शरारती तत्वों ने अनाधिकृत गतिविधियों को अंजाम दिया जिसके कारण संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हैक हो गया. हैकर ने चैनल का नाम भी बदल दिया है. हालांकि संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने शीघ्र ही इस पर काम शुरू कर दिया और तड़के ही इसे चालू कर दिया गया. यह भी पढ़े: PM Modi’s Personal Websites Twitter Account Hacked: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक, जांच के बाद किया गया ठीक

संसद टीवी का ट्वीट:

अकाउंट हैक होने से पहले संसद टीवी के यूट्यूब चैनल के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे थे . स्क्रीनशॉट में लिखा है, 'इस अकाउंट को यूट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन के चलते बंद कर दिया गया है.' हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि किन दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया था या किस आधार पर यह कार्रवाई की गई है. मंगलवार की सुबह चैनल खोलने पर लिखा आया, 'यह पेज उपलब्ध नहीं है. इसके लिए माफी चाहते हैं. कुछ और खोजने की कोशिश करें.' इसके अलावा, '404 एरर' भी दिखा रहा था.

संसद टीवी के बयान के मुताबिक इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने भी इस घटना को संज्ञान में लिया है और संसद टीवी को आगाह किया.  जिसे बहुत जल्द इसे ठीक कर लिया जायेगा. हालांकि हैकरों के हैक के कुछ समय बाद संसद टीवी के प्रेस नोट में कहा गया है कि अब इसे ठीक कर लिया गया है.