Sambhal Temple Video: संभल के मुस्लिम बहुल इलाके में मिला 46 साल से बंद प्राचीन मंदिर, बिजली चोरी पकड़ने गई पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाल ही में हिंसा के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की.

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चेकिंग के दौरान दबंग लोग धमकियां देते हैं. इस जानकारी के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मस्जिदों और घरों में छापेमारी की, जिसमें बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का मामला सामने आया.

संभल में 46 साल बाद मिला प्राचीन मंदिर 

शनिवार सुबह, चेकिंग के दौरान पुलिस को दीपा राय इलाके में 1978 का एक प्राचीन मंदिर मिला. यह मंदिर सपा सांसद जियाउररहमान बर्क के घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. मंदिर में भगवान हनुमान, शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां स्थापित हैं.

अवैध कब्जे पर कार्रवाई

एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि इस मंदिर पर कुछ लोगों ने मकान बनाकर कब्जा कर लिया था. मंदिर की सफाई कराई गई है और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीएम संभल राजेंद्र पैंसिया ने जानकारी दी कि मंदिर के पास एक प्राचीन कुआं भी है, जिसकी खुदाई जारी है.

सैकड़ों घरों में बिजली चोरी का खुलासा

प्रशासन ने इलाके में कार्रवाई करते हुए सैकड़ों घरों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी. कई घरों में हीटर और पानी गर्म करने वाली रॉड के जरिए अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. इतना ही नहीं, तीन मस्जिदों से बिजली के तारों के जरिए घरों को अवैध बिजली सप्लाई होती पाई गई.

प्रशासन का सख्त संदेश

डीएम और एसपी ने साफ किया कि बिजली चोरी और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

संभल में प्रशासन की इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.