उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाल ही में हिंसा के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की.
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चेकिंग के दौरान दबंग लोग धमकियां देते हैं. इस जानकारी के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मस्जिदों और घरों में छापेमारी की, जिसमें बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का मामला सामने आया.
यूपी के #संभल में पुलिस के तलाशी अभियान के दौरान एक मंदिर मिल गया. बताया जाता है कि 1978 से ये मंदिर बंद था pic.twitter.com/MBCj3dBLw7
— पंकज झा (@pankajjha_) December 14, 2024
संभल में 46 साल बाद मिला प्राचीन मंदिर
शनिवार सुबह, चेकिंग के दौरान पुलिस को दीपा राय इलाके में 1978 का एक प्राचीन मंदिर मिला. यह मंदिर सपा सांसद जियाउररहमान बर्क के घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. मंदिर में भगवान हनुमान, शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां स्थापित हैं.
#WATCH | Sambhal, UP: DM Sambhal, Dr Rajender Pensiya says, "When we were carrying out a campaign against the electricity theft in the area, we found a temple which was encroached. We are cleaning the temple and a ramp was constructed upon the ancient well...When we lifted the… pic.twitter.com/Ud1FCHGQLJ
— ANI (@ANI) December 14, 2024
अवैध कब्जे पर कार्रवाई
एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि इस मंदिर पर कुछ लोगों ने मकान बनाकर कब्जा कर लिया था. मंदिर की सफाई कराई गई है और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीएम संभल राजेंद्र पैंसिया ने जानकारी दी कि मंदिर के पास एक प्राचीन कुआं भी है, जिसकी खुदाई जारी है.
#WATCH | Sambhal, UP: During the anti-encroachment drive of the Sambhal administration, a well has been found near the ancient Lord Shiva temple which has been reopened after 42 years.
According to DM Sambhal, Dr Rajender Pensiya, "We are cleaning the (ancient Lord Shiva temple)… https://t.co/0mfaa5MVGu pic.twitter.com/9D9xoracxv
— ANI (@ANI) December 14, 2024
सैकड़ों घरों में बिजली चोरी का खुलासा
प्रशासन ने इलाके में कार्रवाई करते हुए सैकड़ों घरों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी. कई घरों में हीटर और पानी गर्म करने वाली रॉड के जरिए अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. इतना ही नहीं, तीन मस्जिदों से बिजली के तारों के जरिए घरों को अवैध बिजली सप्लाई होती पाई गई.
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh | District administration officials carry out an anti-encroachment drive in Sambhal pic.twitter.com/0pybzykOfv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 14, 2024
प्रशासन का सख्त संदेश
डीएम और एसपी ने साफ किया कि बिजली चोरी और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: Dr Rajender Pensiya, District Magistrate says, "In the morning, a checking campaign was to be conducted regarding loudspeakers. It was seen that electricity theft is happening here in large numbers. Electricity theft has been found in about 15 to… pic.twitter.com/wWhwsZ3x2T
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 14, 2024
संभल में प्रशासन की इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.