Saif Ali Khan Attack Case: अभिनेता सैफ अली खान के घर पहुंची पुलिस, पूरे क्राइम सीन को किया रीक्रिएट
Saif Ali Khan (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई, 21 जनवरी : अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस मंगलवार सुबह अभिनेता के घर पहुंची और पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. इस दौरान पुलिस अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सके.

पुलिस ने आरोपी से यह जाना कि आखिर उसने कैसे सैफ पर हमला किया था? क्राइम सीन रीक्रिएट करते समय आरोपी ने भी पुलिस को सबकुछ बताया कि वह कैसे सैफ के घर में घुसा था. उधर, पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के बाद अब पुलिस को आगे की जांच करने में मदद मिलेगी. पुलिस किसी भी आपराधिक घटना की गहन तफ्तीश के लिए आरोपी को उस घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट करती है, ताकि पूरी स्थिति को समझा जा सके. यह भी पढ़ें : Sushant Singh Rajput Birthday: ‘सपने देखने वाले लीजेंड’ को बहन श्वेता ने दी शुभकामनाएं, कहा- ‘हैप्पी सुशांत डे’

इससे पहले फॉरेंसिक विभाग की टीम ने अभिनेता के घर पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्रित किया था. इसके अलावा, पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. हालांकि, पुलिस अब तक इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं, पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सैफ पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी है.

पुलिस ने अभिनेता सैफ पर हमला करने वाले शख्स मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 17 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

बता दें कि अभिनेता के घर पर एक चोरी से घुसने वाले शख्स ने सैफ पर चाकू से वार किए थे. इसके बाद घायल अवस्था में सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. उनकी सर्जरी सफल रही. इस संबंध में उनकी टीम ने ही जानकारी दी.