सबरीमाला विवाद: कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष पूजा के लिए खुला मंदिर का कपाट, भारी संख्या में उमड़े भक्त

बता दें कि मंदिर में श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकें इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस दौरान बीस सदस्यीय कमांडो टीम और 100 महिलाओं समेत 2,300 कर्मियों को सुचारू दर्शन तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है

विशेष पूजा के लिए खुला मंदिर का कपाट (Photo Credit: ANI )

केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के द्वार भगवान अयप्पा की विशेष पूजा के लिए फिर से खुल गए हैं. मंदिर में 'अथजा पूजा' के बाद फिर से मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. इस दौरान किसी प्रकार कोई घटना न हो इसलिए मंदिर के आसपास सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. वहीं मंदिर के करीब चार लोगो एक साथ इकठ्ठा नहीं हो सकते हैं. इसे लेकर पाबंदी लगा दी गई है. द्वार खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सुबह से ही लाइन लगी हुई है.

बता दें कि मंदिर में श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकें इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस दौरान बीस सदस्यीय कमांडो टीम और 100 महिलाओं समेत 2,300 कर्मियों को सुचारू दर्शन तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है. साथ ही पचास वर्ष से अधिक की आयु वाली कम से कम 15 महिला पुलिसकर्मियों को सन्निधानम में तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें:- सबरीमाला विवाद: अब तक राज्यभर में हुई 3000 लोगों की गिरफ्तारी, प्रदर्शन और हिंसा के 529 मामले दर्ज

गौरतलब हो कि के सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को जाने की इजाजत भले ही दे ही हो, लेकिन इसका विरोध लगातार जारी है और इस पर हो रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. खबरों के मुताबिक, सबरीमाला आंदोलन में हिस्सा लेने वाले प्रदर्शनकारियों पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए केरल पुलिस ने पूरे राज्य से अब तक 3000 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन और हिंसा के अब तक कुल 529 मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं एक बार फिर से मंदिर का द्वार खोला गया है. इस दौरान कोई हिंसा न हो और श्रद्धालु आसानी से अयप्पा का दर्शन कर सकें इसके लिए प्रसाशन पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है.

Share Now

\