
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में उधारी के पैसे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना कांधला थाना क्षेत्र के भभीसा गांव में हुई है. यहां मामूली कहासुनी के बाद मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखा जा सकता है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, झगड़े की शुरुआत एक दुकानदार द्वारा उधारी के पैसे मांगने से हुई. उधारी चुकाने को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई.
उधारी के पैसों को लेकर बवाल
#शामली: उधारी के पैसे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक घायल।
शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के भभीसा गांव में उधारी के पैसे को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर… pic.twitter.com/t03h1VsmSn
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 2, 2025
थाने पहुंचा मामला
देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद दोनों पक्षों ने कांधला थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन सतर्क
इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि झगड़े में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.