
शामली, 21 जनवरी : उत्तर प्रदेश के शामली में यूपी एसटीएफ और अपराधियों के बीच मध्य रात में मुठभेड़ हो गई. इस कार्रवाई के दौरान एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अरशद और उसके तीन साथियों मार गिराया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मुठभेड़ शामली के झिंझाना क्षेत्र में हुई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद और उसके तीन साथी मनजीत, सतीश व एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, बाद में सभी की मौत हो गई. अरशद सहारनपुर के थाना बेहट से लूट के एक मामले में वांछित था. यह भी पढ़ें : सैफ अली खान हमला मामला: पुलिस घटना के तार जोड़ने के लिए आरोपी को घटनास्थल लेकर गई
एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अरशद और उसके तीन साथियों मार गिराया
Karnal, Haryana: UP STF Inspector Sunil, injured in an encounter with criminals in Shamli, was rushed to a private hospital in Karnal. After initial treatment, he was referred to Medanta Hospital in Gurugram. Senior Karnal officials ensured timely transfer
In-charge, Karnal… pic.twitter.com/qOzPEyFJx1
— IANS (@ians_india) January 21, 2025
एडीजी जोन ने उसके ऊपर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था. अरशद के ऊपर लूट, हत्या और अन्य समेत सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा में 17 मुकदमे दर्ज थे. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगी हैं. उन्हें इलाज के लिए करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता रेफर कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार देर रात एसटीएफ मेरठ को गुप्त सूचना मिली थी कि शामली के झिंझाना क्षेत्र में बदमाश लूट के इरादे से जा रहे हैं. इसके बाद एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची. एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार, टीम ने कार आती देखी, तो उसे रोकने का प्रयास किया, इसी दौरान कार सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों तरफ से लगभग 30 मिनट फायरिंग हुई. एसटीएफ ने मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद और उसके तीन साथियों ढेर कर दिया.