RRB NTPC Admit Card 2025: एग्जाम की राह देख रहे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर! आरआरबी नॉन टेक्निकल एग्जाम के हॉल टिकट जल्द होंगे जारी, जानें डिटेल्स
रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी 2025 परीक्षा के लिए CBT 1 एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. यह एडमिट कार्ड स्टेज 1 (CBT 1) परीक्षा के लिए होगा, जो नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती के अंतर्गत आयोजित की जा रही है.
RRB NTPC Admit Card 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी 2025 परीक्षा के लिए CBT 1 एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. यह एडमिट कार्ड स्टेज 1 (CBT 1) परीक्षा के लिए होगा, जो नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती के अंतर्गत आयोजित की जा रही है. हालांकि बोर्ड ने अभी तक एडमिट कार्ड की सटीक तारीख और समय घोषित नहीं किया है.लेकिन संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा से चार दिन पहले हॉल टिकट डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा केंद्र, तिथि, समय और जरूरी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाएगी.ये भी पढ़े:RRB NTPC Admit Card 2025 Date: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए परीक्षा, जानें एक क्लिक में कैसे डाउनलोड करें RRB वेबसाइट से एडमिट कार्ड
1.21 करोड़ आएं थे एप्लीकेशन
इस साल NTPC भर्ती अभियान के तहत 11,558 पदों के लिए 1.21 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो प्रतियोगिता के स्तर को दर्शाता है. इनमें से 8,113 पद ग्रेजुएट लेवल और 3,445 पद अंडरग्रेजुएट लेवल के हैं.पदों में कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, क्लर्क और गुड्स गार्ड जैसे लोकप्रिय पद शामिल हैं.
कब होगी परीक्षा?
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 परीक्षा का आयोजन 5 जून से 24 जून 2025 के बीच किया जाएगा. परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के रूप में होगी, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी और हर गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 2025
- RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in या संबंधित रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘CEN 01/2025’ सेक्शन के अंतर्गत “RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर अपना यूजर आईडी (रजिस्ट्रेशन नंबर), पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- जानकारी की पुष्टि कर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट रख लें।