NDLS Stampede: 'मां की ममता को सलाम': नई दिल्ली स्टेशन पर एक साल के बच्चे के साथ भीड़ को संभालती दिखी RPF की महिला कांस्टेबल, भगदड़ वाले दिन का बताया जा रहा VIDEO

हादसे के बाद रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. इसी बीच, एक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी और मातृत्व का संतुलन बनाए रखने की तस्वीर वायरल हो गई.

Photo Credits: X/@bibhutids

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर शनिवार रात हुए भयानक हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. भीड़ के अचानक बेकाबू होने से भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे के बाद रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. इसी बीच, एक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी और मातृत्व का संतुलन बनाए रखने की तस्वीर वायरल हो गई.

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की महिला कांस्टेबल रीना हादसे के अगले दिन भीड़ को संभालते हुए अपने एक साल के बच्चे को गोद में लिए नजर आईं. उनकी इस निष्ठा को देखकर यात्रियों ने उन्हें सलाम किया.

ये भी पढें: Asansol Railway Station Stampede: नई दिल्ली के बाद अब आसनसोल में भगदड़! महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की होड़, हालात काबू करने में जुटा रेलवे प्रशासन (Watch Video)

एक साल के बच्चे के साथ भीड़ को संभालती दिखी RPF की महिला कांस्टेबल

लोगों की प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा, ''दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद RPF की महिला कांस्टेबल गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करती दिखीं. मां की ममता को सलाम.'' दूसरे यूजर ने कहा, ''नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की महिला आरपीएफ कांस्टेबल को सलाम, जो राष्ट्र की सेवा में मां की नाजुक जिम्मेदारी और कर्तव्य के बीच संतुलन बना रही हैं.

वहीं एक अन्य ने लिखा कि नारी शक्ति को सलाम, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल रीना. कांस्टेबल रीना रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ रोकने के लिए यात्रियों को सचेत कर रही थीं.

Share Now

\