देहरादून में Rottweiler कुत्ते का आतंक, बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला; 200 टांकों के बाद ICU में भर्ती

Dehradun Rottweiler Attack: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां राजपुर इलाके में रविवार तड़के 4 बजे मंदिर जा रही एक बुजुर्ग महिला पर दो खूंखार रॉटविलर कुत्तों ने हमला कर दिया. 66 साल की कौशल्या देवी पर ये कुत्ते पड़ोसी की दीवार फांदकर टूट पड़े और उन्हें बुरी तरह नोच डाला. महिला के सिर, हाथ, पैर और कान पर गहरे घाव आए हैं. दो हड्डियां टूटी हैं और डॉक्टरों ने उन्हें करीब 200 टांके लगाए हैं. हमले के बाद घर में मौजूद नौकर ने जैसे-तैसे कुत्तों को रोका और वापस अंदर किया. कौशल्या देवी के कान की सर्जरी की जा रही है, जो हमला में लगभग कट गया था.

ये भी पढें: Viral Video: अहमदाबाद में पालतू कुत्ते ने 4 महीने की बच्ची को नोच डाला, इलाज के दौरान मौत; मालकिन पर दर्ज हुआ केस

रॉटविलर कुत्ते का मालिक गिरफ्तार

जांच में सामने आया कि रॉटविलर कुत्ते नफीस अहमद के हैं, जिन्होंने उन्हें अपने दोस्त मोहम्मद जैद के घर छोड़ा था. घटना के वक्त जैद घर पर मौजूद नहीं थे. इसे लेकर पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है. स्थानीय पार्षद संजय नौटियाल ने एसएसपी और मेयर से मिलकर अहमद और जैद पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने दावा किया कि यही कुत्ते पहले भी चार अन्य लोगों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन अहमद हर बार मामले को दबा देता था या पीड़ितों को धमका कर समझौता करवा लेता था.

फिलहाल, पुलिस ने अहमद को हिरासत में लिया है और जैद पर BNS की धारा 291 (जानवरों के प्रति लापरवाही) के तहत केस दर्ज किया गया है.

'कुत्ते पालने का लाइसेंस नहीं था'

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अहमद के पास देहरादून नगर निगम से कुत्ते पालने का लाइसेंस नहीं था. महिला की हालत स्थिर होते ही उनका बयान दर्ज किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो मामले में और धाराएं जोड़ी जाएंगी.

एसएसपी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से खतरनाक माने जाने वाली कुछ कुत्तों की नस्लों पर बैन लगाया गया है, जिनमें रॉटविलर, पिटबुल, डोगो अर्जेन्टीनो, केन कोर्सो जैसी नस्लें शामिल हैं. ऐसे कुत्तों को पालने के खिलाफ अगर किसी को शिकायत करनी है, तो वे पुलिस या नगर निगम को सूचना दे सकते हैं.