नई दिल्ली: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शनिवार यानि आज इंडिया लीजेंड्स (India Legends) बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स (West Indies Legends) और रविवार को खेले जानें वाले ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स मैच से पहले एक ट्रैफिक एडवाइजरी (Australia Legends vs Sri Lanka Legends) जारी की है. इन दोनों दिन शहर में दोपहर 3 से 12 बजे तक यातायात संबंधी नियम लागू रहेंगे. बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट शाम 7 बजे से तो टीवी पर मैच का प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स पर होगा.
अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार यानि आज वानखेड़े स्टेडियम में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की इंडिया लिजेंड्स और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की विंडीज लिजेंड्स के साथ है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के लिए यह बेहद भावुक पल होगा, क्योंकि 14 नवंबर 2013 के बाद से सचिन पहली बार वानखड़े स्टेडियम में खेलेंगे.
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने जीता लॉरेस स्पोर्टिग मूमेंट अवार्ड
इस मैच का और ज्यादा महत्व इसलिए है क्योंकि यह रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है. भारत में सड़क दुर्घटना में हर चार मिनट में एक इंसान की जान जाती है.
Dear Mumbaikars,
Please be advised about the alternate routes & diversions on account of India v/s West Indies and Australia v/s Sri Lanka T-20 Cricket Match at Wankhede Stadium, Churchgate. Following arrangements have been made on 7th & 8th March 2020 from 15:00hrs. To 24:00hrs. pic.twitter.com/hjqpWsSRFF
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) March 7, 2020
मास्टर ब्लास्टर सचिन ने अपना करियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेला था. इस मैच को सचिन बनाम लारा के तौर पर देखा जा रहा है और प्रशंसक सचिन को एक बार फिर मैदान पर उनके पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव को खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं. मैदान में एक बार फिर 'सचिन-सचिन' के नारे सुनाई दे सकते हैं.