अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी का कोना-कोना सज रहा है, राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजेंगे. इससे पहले मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत कर दी गई है. इसे लेकर भक्तों में भारी उत्साह है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने अयोध्या राम मंदिर के 'गर्भ गृह' में पूजा की. प्राण प्रतिष्ठा से पहले सरयू नदी में अनुष्ठान चल रहा है. यहां यजमान अनिल मिश्र और उनकी पत्नी ने विशेष पूजा की. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी इसके लिए रामनगरी अयोध्या में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. दिव्य और पवित्र अनुष्ठान शुरू हो चुका है.
अयोध्या के पुजारी सुनील दास जी ने कहा, 'अयोध्या का यह मंदिर सार्वभौमिक शांति केंद्र का केंद्र होगा. आज अयोध्या राम मंदिर के 'गर्भ गृह' में धार्मिक अनुष्ठान किए.' Ayodhya Ram mandir: 22 जनवरी 2024 को ही क्यों हो रही है रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा? जानें क्या कहते हैं आचार्य?
गर्भ गृह में पूजा:
#WATCH | Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra trust member and Nirmohi Akhara's Mahant Dinendra Das and priest Sunil Das perform pooja in 'Garbha Griha' of Ayodhya Ram Temple pic.twitter.com/OTXm5Iqcxp
— ANI (@ANI) January 17, 2024
मंगलवार से शुरू हुए अनुष्ठान नए मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न होंगे. राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा, ‘‘अनुष्ठान चल रहा है 11 पुजारी सभी ‘देवी-देवताओं’ का आह्वान करते हुए अनुष्ठान कर रहे हैं.’’ अयोध्या में इन अनुष्ठानों का संचालन 121 आचार्य कर रहे हैं और गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ अनुष्ठान की सभी कार्यवाही की देखरेख, समन्वय एवं निर्देशन कर रहे हैं. प्रधान आचार्य काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित होंगे.
सरयू किनारे विशेष अनुष्ठान:
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra trust member and 'Yajman' Anil Mishra performs Pooja at Saryu Ghat ahead of Ram Temple Pran Pratistha ceremony pic.twitter.com/IBothi1u05
— ANI (@ANI) January 17, 2024
खत्म होगा रामभक्तों का इंतजार
भारत के इतिहास में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा. मंदिर के उद्घाटन (Ayodhya Ram Mandir) में अब बहुत कम समय बचा है. सभी रामभक्त इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. इस दिन करीब पांच शताब्दियों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे. अयोध्या के कोने-कोने में हर्षोल्लास अभी से दिख रहा है और इंतजार है तो बस 22 जनवरी का.
प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकेंड का वक्त
राम मदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहूर्त है. राम मंदिर में राम लला की मूर्ति स्थापना के लिए 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे शुरू होगी और दोपहर एक बजे तक उसके संपन्न होने की उम्मीद है.