नई दिल्ली, 21 फरवरी : दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने रविवार को कहा कि रिंकू शर्मा हत्याकांड (Rinku Sharma Murder Case) में चार और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पिछले हफ्ते मामले को अपने हाथ में लेने वाली क्राइम ब्रांच ने चारों की पहचान दीन मोहम्मद, दिलशान, फैयाज और फैजान के रूप में की.
एक निजी अस्पताल में कार्यरत 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की 10 फरवरी को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. मामले के सिलसिले में पुलिस पांच आरोपियों -- दानिश, इस्लाम, जाहिद, मेहताब और ताजुद्दीन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. यह भी पढ़ें : Rinku Sharma Murder Case: दिल्ली में मारे गए रिंकू शर्मा को ढाई हजार स्थानों पर श्रद्धांजलि देगी VHP
इससे पहले, पुलिस ने कहा कि 10 फरवरी को कुछ युवा जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए एक रेस्तरां में गए थे. उस दौरान, एक रेस्तरां बंद करने से संबंधित कुछ व्यापारिक रंजिश पर हाथापाई हुई. उसके बाद लड़ाई में शामिल कुछ लड़के रिंकू के घर पहुंचे और उसे चाकू मार दिया.