भोपाल: चलती ट्रेन के एक कोच में एक बच्चे को दूध पिलाने के लिए रेलवे पुलिस बल (RPF) के जवान ने जो दौड़ लगाई उसने सबका दिल जीत लिया है. आरपीएफ का यह जवान भारतीय रेलवे (Indian Railways) का पोस्टर ब्वॉय बन गया है. भारतीय रेलवे द्वारा प्रदान की गई सेवाओं पर मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने एक वीडियो ट्वीट किया और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के जवान इंदर यादव की (Inder Yadav) तुलना उसैन बोल्ट (Usain Bolt) से की. रेल मंत्री ने एक वीडियो ट्वीट किया है, इस वीडियो में प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी की फुटेज कैद है. जिसमें दिख रहा है कि आरपीएफ जवान ने ट्रेन की रफ्तार से भागकर महिला की मदद की.
दरअसल, भोपाल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान इंदर यादव ने कर्नाटक से गोरखपुर जा रही, श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Trains) में सफर कर रही साफिया हाशमी की मदद करके एक मिसाल पेश की. साफिया की तीन महीने की बच्ची भूखी थी और उसे दो दिन से दूध नहीं मिला था. यह भी पढ़ें- श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 9 मई से 27 मई के बीच हुई 80 लोगों की मौत: RPF की रिपोर्ट.
यहां देखें रेल मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट-
एक हाथ में राइफल और एक हाथ में दूध : देखिये किस तरह भारतीय रेलवे ने उसैन बोल्ट को पछाड़ा
Rifle in one hand and milk in another - How Indian Railways left Usain Bolt behind pic.twitter.com/oGKSEe9awJ
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 5, 2020
भोपाल स्टेशन पर साफिया ने इंदर से मदद मांगी. इंदर जब तक बाहर जाकर दूध लाए, ट्रेन प्लेटफॉर्म से चल दी. इंदर एक हाथ में राइफल संभाले और दूसरे हाथ में दूध का पैकेट लिए दौड़ पड़े, और उन्होंने साफिया तक दूध पहुंचाया. ये पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए पीयूष गोयल ने लिखा, 'एक हाथ में राइफल और एक हाथ में दूध. देखिये किस तरह भारतीय रेलवे ने उसैन बोल्ट को पछाड़ा.'