डब्ल्यूएचओ : डब्ल्यूएचओ (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyas) ने कहा कि अब तक 42 देशों ने इसके टीके लगाने शुरू किए हैं, जिनमें ज्यादातर उच्च-आय वाले देश और कुछ मध्यम-आय वाले देश शामिल हैं. उन्होंने उन देशों से आह्वान किया, जिनके पास अधिक मात्रा में टीके उपलब्ध हैं कि उन्हें ‘कोवैक्स फैसिलिटी’(Covacs Facility) के लिए टीके उपलब्ध कराने चाहिए, जो संयुक्त राष्ट्र समर्थित एक परियोजना है.
जिनेवा में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, " हम दोनों उच्च और मध्यम आय वाले देशों को भी देख रहे हैं जो कोवैक्स का हिस्सा हैं, जो अतिरिक्त द्विपक्षीय सौदे कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि इससे संभावित रूप से सभी के लिए टीके की कीमत बढ़ जाएगी और इसका मतलब है कि सबसे गरीब और सबसे पिछड़े देशों में लोगों को टीका नहीं लगेंगे." यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: कोविड-19 को लेकर WHO का बड़ा बयान, कहा- महामारी की स्थिति अभी भी अस्थिर, नियमों का करें पालन
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा, "मैं इन देशों और निर्माताओं से द्विपक्षीय सौदे नहीं करने का आग्रह करता हूं."उसने कहा कि वे टीके तक सबकी पहुंच को सुनिश्चित करने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयास को नुकसान पहुंचा रहे हैं.