रेवाड़ी गैंगरेप मामला: महापंचायत का फरमान, आरोपियों को बेल न दिलाएं वकील
गैंगरेप के आरोपी (फाइल फोटो)

हरियाणा: रेवाड़ी गैंगरेप मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी नीशू  समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो लोग अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस दावा कर रही है कि फरार आरोपियों की पहचान हो चुकी है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वही इन आरोपियों के जमानत नहीं दिलवाने को लेकर वहां के 25 गांवों के महापंचायत के लोगों ने एक फरमान जारी किया है. फरमान के मुताबिक उन्होंने वहां के वकीलों से अनुरोध किया है कि वे इन आरोपियों को जमानत ना दिलवाए.

खबरों की माने तो महापंचायत द्वारा इन आरोपियों के बारे में फैसला लिए जाने के बाद पंचायत के सदस्त इस मामले में चंडीगढ़ में बार एसोसिएशन से मिलकर मुकदमा न लड़ने को लेकर भी उनसे अनुरोध करने वालें है. इसके साथ ही महापंचायत के लोगों ने इन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने को लेकर राज्य के राज्यपाल को इस मामले में एक पत्र भी लिखा है. ये भी पढ़े: रेवाड़ी गैंगरेप: SIT ने मुख्य आरोपी समेत तीन को दबोचा, आज अदालत में करेगी पेश 

बता दें पिछले हफ्ते बुधवार को रेवाड़ी में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छात्रा को तीन आरोपियों ने अपहरण करने के बाद एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ बारी बारी से रेप किया. इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में वहां  के एक बस स्टैंड के पास फेंक कर फरार हो गए थे.