राजस्थान पर बने चक्रवात के कारण मध्यप्रदेश में गर्मी से राहत
चक्रवात (Photo Credit- Pixabay)

भोपाल:  राजस्थान (Rajasthan) पर बने चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट आने के साथ गर्मी से राहत है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने की संभावना जताई है. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. सोमवार को धूप खिली है, मगर गर्मी और धूप की चुभन कम है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान पर बने चक्रवात के कारण हवाएं चल रही हैं, जिससे गर्मी का असर कम हुआ है.

कई स्थानों पर बीते 24 घंटे के दौरान बौछारें पड़ने से गर्मी से राहत है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने और बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें: Cyclone Fani: चक्रवाती तूफान ‘फानी’ से अब तक 16 की मौत, 1 करोड़ लोग हुए प्रभावित, बड़े पैमाने पर राहत कार्य जारी

राज्य के तापमान में गिरावट आई है. सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 22.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 38 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 41 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा.