Mahakumbh Special Trains: महाकुंभ जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए राहत, पुणे, सातारा और सांगली से चलाई जाएगी 6 स्पेशल ट्रेनें
Credit-(ANI)

Mahakumbh Special Trains: प्रयागराज जानेवाली ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के तीन शहरों से 6 स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का फैसला लिया गया है. प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है. प्रतिदिन करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर स्नान करने आते हैं.महाकुंभ मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं. इस बीच, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ मेले के लिए हुबली से वाराणसी तक छह विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी.

प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 के लिए हुबली और वाराणसी के बीच छह फेरियां चलाई जाएगी. यह ट्रेन पुणे, सातारा, दौंड, मिरज, सांगली, अहिल्यानगर से चलेगी. अब यात्रियों को प्रयागराज जाने के लिए इन जगहों से स्पेशल ट्रेन उपलब्ध हो चुकी है.ये भी पढ़े:Goa-Prayagraj Mahakumbh Special Train: सीएम प्रमोद सावंत ने गोवा-प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

भीड़ के चलते लिया गया निर्णय

प्रयागराज जा रही ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण रेलवे प्रशासन ने ये निर्णय लिया है. इस दौरान ट्रेन नंबर 07383 ये स्पेशल ट्रेन 14, 21 और 28 को सुबह 8 बजे हुबली से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 5.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी.ट्रेन नंबर 07384 स्पेशल ट्रेन 17 और 24 फरवरी और 3 मार्च को सुबह 5 बजे वाराणसी से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 12:45 बजे हुबली पहुंचेगी.

यात्रियों को मिलेगी राहत

इस ट्रेन में एक वातानुकूलित द्वितीय, चार वातानुकूलित तृतीय, 11 स्लीपर, सामान्य द्वितीय सीटिंग के साथ 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जनरेटर कार होगी. ट्रेन मिरज, सांगली, किर्लोस्करवाड़ी, कराड, सातारा, पुणे, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड और भुसावल के रास्ते जाएगी. इसके साथ ही बीदर से दानापुर स्पेशल दो स्पेशल फेरियां, चर्लपल्ली से दानापुर स्पेशल की चार फेरियां होगी और मछलीपट्टनम से दानापुर स्पेशल की चार फेरियां होगी. मध्य रेलवे महाकुंभ मेले के लिए 42 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जिनमें से 18 ट्रेनें मुंबई से बनारस/मऊ के बीच, 12 ट्रेनें नागपुर से दानापुर के बीच और 12 ट्रेनें पुणे से मऊ के बीच चल रही है.