VIRAL VIDEO: कॉर्पोरेट ऑफिस में डेस्क पर रखी चाय की चूहे ने ली चुस्की, वीडियो वायरल होने पर दफ्तरों में साफ़ सफाई पर उठे सवाल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद अजीबोगरीब वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसने कॉर्पोरेट कर्मचारियों और आम जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वायरल क्लिप में एक चूहे को एक नामी कॉर्पोरेट ऑफिस की डेस्क पर रखे चाय के कप से शांति से चाय पीते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो न केवल मनोरंजन का विषय बना है, बल्कि दफ्तरों में साफ-सफाई के स्तर पर भी सवाल खड़े कर रहा है.

इंस्टाग्राम पर 2.4 लाख से ज्यादा व्यूज

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @negiirresistible द्वारा साझा किया गया है. पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2,40,000 (2.4 लाख) से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 10,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. वीडियो के कैप्शन में यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा— "कॉर्पोरेट लाइफ इतनी कठिन है कि मेरी चाय भी सर्वाइव नहीं कर पाई. अब तो चाय से भी ट्रस्ट इश्यूज होने लगे हैं." 

यह भी पढ़े:  Andhra Pradesh: शादी समारोह में दूषित खाना खाने से 17 लोग पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती

वीडियो में क्या है?

वीडियो की शुरुआत में कैमरा एक वर्क डेस्क की ओर मुड़ता है, जहां चाय का एक आधा भरा कप रखा है. जैसे ही कैमरा पास जाता है, एक छोटा चूहा कप के किनारे पर बैठकर बड़े चाव से चाय की चुस्कियां लेता दिखाई देता है. कुछ सेकंड तक चाय पीने के बाद, चूहा अचानक सतर्क होता है और डेस्क के पीछे कहीं छिप जाता है.

कॉर्पोरेट ऑफिस में चूहे ने चाय की चुस्की ली

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

वीडियो के वायरल होते ही 'X' (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. कुछ प्रमुख प्रतिक्रियाएं इस प्रकार हैं:

  • एक यूजर ने लिखा, "बेचारे चूहे को भी काम के प्रेशर में कैफीन की जरूरत पड़ गई है."

  • दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "शायद यह चूहा भी अपनी शिफ्ट खत्म करने के बाद ब्रेक का आनंद ले रहा है."

  • वहीं, कुछ लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि यह ऑफिस प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है, क्योंकि चूहों से लेप्टोस्पायरोसिस जैसी गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं.

ऑफिस हाइजीन और चुनौतियां

यह पहली बार नहीं है जब किसी दफ्तर या सार्वजनिक स्थान पर चूहे देखे जाने का वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी कई बार फूड कोर्ट और पेंट्री एरिया में चूहों और कॉकरोच की मौजूदगी ने ब्रांड्स की स्वच्छता नीतियों पर सवाल उठाए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि दफ्तरों में डेस्क पर खाना छोड़ने की आदत ऐसे जीवों को आमंत्रित करती है.

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस शहर या किस विशिष्ट कंपनी के ऑफिस का है. लेकिन इसने एक बार फिर 'वर्क-फ्रॉम-ऑफिस' के माहौल और वहां की सुविधाओं को चर्चा में ला दिया है.