Assam Rape Cases: 'असम में रेप की घटनाओं में आई कमी', सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने शेयर किए 2001 से लेकर 2024 तक के आंकड़े
Assam CM Himanta -ANI

Assam Rape Cases: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने शासन काल में राज्य में रेप की घटनाओं में कमी आने का दावा किया है. उन्होंने एक चार्ट भी शेयर किया है, जिसमें 2001 से लेकर 2024 तक रजिस्टर्ट हुए रेप केस का आंकड़ा है. सीएम सरमा ने कैप्शन में लिखा, ''बलात्कार की हर एक घटना की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए, क्योंकि यह मानवीय गरिमा का गंभीर उल्लंघन है. समाज से इस जघन्य अपराध को खत्म करने की दिशा में काम करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. नीचे दिया गया चार्ट हमारी महिलाओं के लिए एक सुरक्षित व अधिक न्यायपूर्ण वातावरण बनाने के हमारे निरंतर प्रयासों और प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आइए हम यह सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हों कि इस तरह के अत्याचारों को हमारी दुनिया में कोई जगह न मिले और सुरक्षा, न्याय व करुणा कायम रहे. ''

'असम में रेप की घटनाओं में आई कमी'