नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि BJP ने दिल्ली में अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में सांसद रमेश बिधूड़ी को चुना है. केजरीवाल ने यह जानकारी अपने सूत्रों के हवाले से दी है.
Delhi Elections 2025: रमेश बिधूड़ी को CM फेस बनाएगी बीजेपी, आतिशी का बड़ा दावा.
अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यदि BJP ने रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है, तो मैं उनसे सार्वजनिक बहस (डिबेट) करना चाहता हूं. वे लंबे समय से दिल्ली के सांसद रहे हैं. मैं जानना चाहता हूं कि उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए कौन-कौन से कार्य किए हैं."
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इसी संदर्भ में BJP पर निशाना साधा है. सीएम आतिशी ने कहा, "विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि आज सुबह ‘गाली गलौच पार्टी’ की CEC बैठक में तय हुआ है कि सबसे ज्यादा गाली गलौच करने वाले नेता रमेश बिधूड़ी जी को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया जाएगा. आज शाम की संसदीय समिति की बैठक इस फ़ैसले पर मोहर लगा देगी.
सीएम आतिशी ने कहा, 'अब दिल्ली वालो के सामने दो विकल्प हैं- एक तरफ हैं पढ़े-लिखे, काम करने वाले नेता अरविंद केजरीवाल जी, और दूसरी तरफ गाली गलौच करने वाले रमेश बिधूड़ी जी.
दक्षिण दिल्ली से सांसद हैं रमेश बिधूड़ी
रमेश बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली से सांसद हैं. BJP की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और उम्मीदवारों की सूची जारी करने की प्रक्रिया में है.
5 फरवरी को मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी. चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है, जिससे चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है.