Remadecevir Black Marketing: कर्नाटक में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में 3 गिरफ्तार
रेमेडिसविर ( photo credit : PTI)

बेंगलुरु, 18 अप्रैल : कोरोना वायरस से पीड़ित गंभीर मरीजों के लिए बेहद आवश्यक रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की जमाखोरी और कालाबाजारी (Black Marketing) करने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग इंजेक्शन की प्रति शीशी के लिए 10,500 रूपये वसूल रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक बयान में बताया, ‘‘रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी और कालाबाजारी की खबरें मिलने पर केंद्रीय अपराध शाखा ने बेंगलुरु में एक अभियान चलाया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया.’’ आरोपी राजेश, शाकिब और सोहैल के खिलाफ माडीवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : दिल्ली में COVID-19 से बिगड़ते हालात को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ऑक्सीजन और 7 हजार बेड्स की मांग की

दो दिन पहले कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. कई अस्पतालों ने हाल में शिकायत की थी कि बाजार में ऑक्सीजन और रेमडेसिविसर की बहुत अधिक कमी है.