![Ram Mandir Inauguration: 'राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें अंधभक्त', तेज प्रताप ने बीजेपी पर साधा निशाना Ram Mandir Inauguration: 'राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें अंधभक्त', तेज प्रताप ने बीजेपी पर साधा निशाना](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/01/1-2024-01-22T112054.746-380x214.jpg)
पटना, 22 जनवरी: अयोध्या में श्री राम मंदिर में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है और कई जगहों पर राम नाम का भजन, अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है. इस बीच, राजद के नेता और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने नसीहत देते हुए कहा कि अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें. यह भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे आडवाणी, सेहत को देखते हुए लिया ये फैसला
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और मंत्री तेज प्रताप ने सोमवार को एक्स पर लिखा कि राम तो सबके मन में हैं. अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते.
उन्होंने आगे लिखा कि सबसे पहले महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार बंद होना चाहिए और ग़रीबी और भूख जैसे रावण को कैसे ख़त्म करे इस पर विचार होना चाहिए. राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम, सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर ले के चलिए. उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद पहले ही इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से इनकार कर चुके हैं.