22 जनवरी: आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा! अयोध्या में भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में बालरूप रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का पवित्र अनुष्ठान संपन्न हो रहा है. इस अत्यंत भावुक और ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए आप लाइव प्रसारण के माध्यम से जुड़ सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ इस पावन अवसर पर राम मंदिर परिसर में उपस्थित हैं. इसके अलावा, राजनीति, खेल, आध्यात्म और उद्योग जगत के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी इस समारोह में शामिल होकर इस पावन क्षण को और भी गौरवशाली बना रहे हैं.
Ram Mandir Pran Pratishtha Live On ABP News-
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रातः काल 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा. विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र लगभग दो घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे. मेहमानों को 10:30 बजे तक रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करना होगा.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधि 22 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी. प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी. यह कार्यक्रम पौष माह के द्वादशी तिथि (22 जनवरी 2024) को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में होगा.
500 साल के लंबे इंतजार के बाद, भगवान श्री राम अपने धाम में विराजमान हो रहे हैं. आंखों में आंसू और दिल में हर्ष का सागर लिए, हर भक्त इस पावन क्षण का साक्षी बनने को आतुर है. राम नगरी अयोध्या भक्ति और हर्षोन्माद से सराबोर है. प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपार उत्साह है. हर तरफ राम-नाम का जप हो रहा है और इसे त्योहार की तरह मनाया जा रहा है.