Ram Gopal Yadav Controversial Statement: रामगोपाल यादव के राम मंदिर बयान पर भड़की बीजेपी, दिया करारा जवाब
Ram Gopal Yadav'

मैनपुरी, 7 मई : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के राम मंदिर पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है. पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “इंडी अलायंस का असली सनातन विरोधी चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया है. समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने कहा कि राम मंदिर बेकार है. ये ठीक से बना नहीं है. इसका नक्शा ही खराब है. ये यूजलेस है. देख लीजिए, इसका वास्तु ही खराब है. पहले इन लोगों ने राम भक्तों का विरोध किया. फिर राम भक्ति को पाखंड बताया. फिर राम जी के अस्तित्व पर सवाल उठाया और अब राम मंदिर पर ही हमला कर रहे हैं. केवल समाजवादी पार्टी ही नहीं, बल्कि इससे पहले कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को इवेंट बताते हुए कैसे उसका बहिष्कार किया. राम मंदिर को लटकाना, अटकाना, भटकाना ये कांग्रेस पार्टी ने लगातार किया है. वहीं, आरजेडी ने कहा कि राम मंदिर गुलामी की निशानी है. रामचरित मानस पर इन लोगों ने हमला किया और अब ये लोग किस तरह से राम मंदिर पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं. करोड़ों राम भक्तों ने किस तरह से सैकड़ों वर्षों तक इंतजार किया, तब जाकर राम मंदिर बना, लेकिन आज वो कह रहे हैं कि राम मंदिर बेकार है.” यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 39.92 फीसदी वोटिंग दर्ज

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा , “क्या किसी और धर्म स्थल के बारे में वो ऐसा बोलेंगे. कतई नहीं बोला जा सकता और ना ही बोला जाना चाहिए, लेकिन केवल हिंदुओं को गाली देना इनका काम है ताकि वोट बैंक की थाली सजी रहे. कभी राहुल गांधी कहते हैं कि मैं शक्ति का विरोध कर रहा हूं. उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सनातन एक बीमारी है. खरगे जी ने कहा कि राम बनाम शिव करना है. ये आए दिन हिंदू धर्म के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करते रहते हैं और अब कहा जा जा रहा है कि राम मंदिर ही बेकार है, उसका ढांचा ही ठीक नहीं है.“

इससे पहले समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान राम मंदिर पर विवादास्पद टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा, “राम मंदिर का नक्शा ठीक नहीं है. यह मंदिर बेकार है. आप पुराने मंदिर को देख लीजिए कि वो कैसे बना है, और यह कैसा बना है. वास्तु के लिहाज से यह मंदिर ठीक नहीं है.“ बीजेपी उनके इस बयान को लेकर पूरे इंडिया अलायंस पर हमलावर हो गई है.