Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: लोकसभा चुनाव के आज तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दोपहर एक बजे तक इन प्रमुख सीटों पर 39.92 फीसदी वोट दर्ज किए गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 49.27 फीसदी मतदान दर्ज किए गए. वहीं सबसे कम महाराष्ट्र में 31.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक गोवा में 49.04, छत्तीसगढ़ में 46.14, असम में 45.88, मध्य प्रदेश में 44.67, कर्नाटक में 41.59, उत्तर प्रदेश में 38.12, गुजरात में 37.83 और बिहार में 36.69 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Polling: बिहार के सुपौल में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी की मौत
दोपहर 1 बजे तक 39.92 फीसदी मतदान:
39.92% voter turnout till 1pm for phase 3 of #LokSabhaElections2024
Assam 45.88%
Bihar 36.69%
Chhattisgarh 46.14%
Dadra & Nagar Haveli And Daman & Diu 39.94%
Goa 49.04%
Gujarat 37.83%
Karnataka 41.59%
Madhya Pradesh 44.67%
Maharashtra 31.55%
Uttar Pradesh 38.12%
West… pic.twitter.com/VrP4RHQjUA
— ANI (@ANI) May 7, 2024
वहीं, दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में 39.94 प्रतिशत मतदाता दोपहर 1 बजे तक वोटिंग कर चुके हैं. फिलहाल कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन सीटों पर चुनाव जारी है और शाम पांच बजे तक मतदान होगा.