Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: लोकसभा के दो चरण के मतदान ख़त्म होने के बाद आज तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस चरण में भी कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर है. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, डॉ. मनसुख मांडविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. जहां पर प्रधानमंत्री ने अपना बहुमूल्य वोट डाला. प्रधानमंत्री ने अपना वोट डालने के बाद लोगों से भी मतदान को लेकर अपील की. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: ‘मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए’, पीएम मोदी के रिजर्वेशन वाले बयान पर लालू यादव का जवाब! (Watch Video)
पीएम मोदी ने डाला वोट:
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi shows his inked finger after casting his vote at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat
#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/OI0LzIJ0dQ
— ANI (@ANI) May 7, 2024
अमित शाह ने परिवार के साथ डाला वोट:
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह गांधी नगर से लोकसभा का उम्मीवार हैं. तीसरे चरण के इस वोटिंग में उन्होंने अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में वोट डाला. मतदान के बाद शाह ने लोगों से भी मतदान करने की अपील की
#WATCH अहमदाबाद (गुजरात): केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह ने कहा, "मैं देश और गुजरात के सभी मतदाताओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि आप बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में हिस्सा लें। आप ऐसी सरकार चुनिए जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, आत्मनिर्भर भारत… https://t.co/QJeld35iRf pic.twitter.com/5dvVO34mI0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
वहीं पुणे में NCP-SCP प्रमुख शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया के साथ वोट डाला, सुप्रिया बारामती से NCP-SCP की उम्मीवार हैं. उनके खिलाफ NDA ने एनसीपी से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा है.
शरद पवार ने किया मतदान:
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: बारामती से NCP-SCP उम्मीदवार सुप्रिया सुले और NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने मतदान किया।
NDA ने NCP की सुनेत्रा पवार को इस सीट से मैदान में उतारा है। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/HfgGtFhOw0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे अपनी पत्नी राधाबाई खरगे के साथ कर्नाटक के कलबुर्गी के कीर्ति प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में वोट डाला.
खरगे ने डाला वोट:
#WATCH कर्नाटक: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे अपनी पत्नी राधाबाई खरगे के साथ कलबुर्गी के कीर्ति प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में वोट डाला। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/KIysHnpGpw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
भूपेश बघेल ने डाला वोट:
#WATCH | Durg: Former Chhattisgarh CM and Congress candidate from Rajnandgaon Lok Sabha seat, Bhupesh Baghel, arrives at a polling booth in Patan to cast his vote along with his family.
He is contesting against BJP's sitting MP and candidate Santosh Pandey from Rajnandgaon… pic.twitter.com/uXZHrSFKMA
— ANI (@ANI) May 7, 2024
अखिलेश यादव ने पत्नी के साथ डाला वोट:
यूपी: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सैफई में अपनी पत्नी और मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के साथ वोट डाला। pic.twitter.com/7sO8h0U2Bw
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 7, 2024
11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन प्रमुख सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होंगा. जिनके नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. हालांकि अभी सात चरण आज तीसरे चरण का मतदान ख़त्म होने के बाद 4 और चरण बाकी है.