Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी, अमित शाह, शरद पवार, खरगे समेत इन नेताओं ने डाला वोट- VIDEOS
(Photo Credits Facebook)

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: लोकसभा के दो चरण के मतदान ख़त्म होने के बाद आज तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस चरण में भी कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर है. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, डॉ. मनसुख मांडविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं.

प्रधानमंत्री सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. जहां पर प्रधानमंत्री ने अपना बहुमूल्य वोट डाला. प्रधानमंत्री ने अपना वोट डालने के बाद लोगों से भी मतदान को लेकर अपील की. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: ‘मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए’, पीएम मोदी के रिजर्वेशन वाले बयान पर लालू यादव का जवाब! (Watch Video)

पीएम मोदी ने डाला वोट:

अमित शाह ने परिवार के साथ डाला वोट:

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह गांधी नगर से लोकसभा का उम्मीवार हैं. तीसरे चरण के इस वोटिंग में उन्होंने अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में वोट डाला. मतदान के बाद शाह ने लोगों से भी मतदान करने की अपील की

वहीं पुणे में NCP-SCP प्रमुख शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया के साथ वोट डाला, सुप्रिया बारामती से NCP-SCP की उम्मीवार हैं. उनके खिलाफ NDA ने एनसीपी से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा है.

शरद पवार ने किया मतदान:

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे अपनी पत्नी राधाबाई खरगे के साथ कर्नाटक के कलबुर्गी के कीर्ति प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में वोट डाला.

खरगे ने डाला वोट:

भूपेश बघेल ने डाला वोट:

अखिलेश यादव ने पत्नी के साथ डाला वोट:

11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन प्रमुख सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होंगा. जिनके नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. हालांकि अभी सात चरण आज तीसरे चरण का मतदान ख़त्म होने के बाद 4 और चरण बाकी है.