Lok Sabha Election 2024: 'मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए', पीएम मोदी के रिजर्वेशन वाले बयान पर लालू यादव का जवाब! (Watch Video)
Credit- ANI

Lok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना ही चाहिए. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लालू यादव के इस बयान को पीएम मोदी के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें वह बार-बार कह रहे हैं कि कांग्रेस ने दलितों और ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को देने का काम किया है. बीजेपी के 400 पार के नारे पर लालू यादव ने कहा है- वोट हमारे पक्ष में है. अब पार हो गए तो 400 पार, 400 पार बोल रहे हैं. बीजेपी के लोग डरे हुए हैं. इसलिए वे जंगलराज के नाम पर भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर दिया जाए.

मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए: लालू यादव