राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इसके साथ ही बजट सत्र भी समाप्त हो गया है. स्थगन से पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव बिना चर्चा के ही पास हुआ. इसके अलावा अंतरिम बजट 2019-20 (Interim Budget 2019-20) और तत्संबंधी विनियोग (लेखानुदान) विधेयक 2019 भी बिना चर्चा के पास हो गया. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को आरंभ हुआ था और आज इस सत्र का अंतिम दिन था. पूरे सत्र में विभिन्न मुद्दों पर लगातार हंगामा होने की वजह से अंतरिम बजट और वित्त विधेयक पर उच्च सदन में चर्चा नहीं हो पाई.
Rajya Sabha adjourned sine die. pic.twitter.com/MFLvkcKpAO
— ANI (@ANI) February 13, 2019
राजनीतिक दलों के बीच इस बात पर सहमति बन गई थी कि अंतरिम बजट, विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक को चर्चा के बिना ही लौटा दिया जाए. इसके बाद सदन में ध्वनि मत से अंतरिम बजट, विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक को लौटा दिया गया. वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक को मंजूरी करने का प्रस्ताव दिया.
राजनीतिक विवाद का केंद्र बने राफेल डील पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट को सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में पेश किया. रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की तरफ से भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में पूंजी अधिग्रहण (Capital Acquisitions) पर कैग की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गई है. इसमें राफेल डील का विवरण भी शामिल है. कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि 126 विमान सौदे की तुलना में भारत 36 राफेल कॉन्ट्रैक्ट में इंडिया स्पेसिफिक इनहैंसमेंट के लिए 17.08 फीसदी पैसा बचाने में कामयाब रहा. यह भी पढ़ें- राफेल डील पर मोदी सरकार ने राज्यसभा में पेश की CAG रिपोर्ट, NDA के सौदे को UPA के मुकाबले बताया सस्ता
सभापति ने राज्यसभा में कहा कि बजट सत्र के दौरान 10 बैठकें हुई और 44 घंटे से ज्यादा वक्त बर्बाद हो गया. सत्र में सिर्फ 3 विधेयकों को मंजूरी मिली है और 16 बिल पेश किए गए थे.