पुलवामा आतंकी हमला: जयपुर में शहीदों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहने वाला प्राधानाचार्य निलंबित
पुलवामा आतंकी हमला (Photo Credits: IANS)

जयपुर: पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) में शहीद सैनिकों के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है तथा पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारियों के अनुसार यह राजस्थान के प्रतापगढ जिले के कुणी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद इकराम अजमेरी ने शनिवार को सुबह प्रार्थना सभा के दौरान पुलवामा के शहीदों के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्प्णी की, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया.

इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया. हथुनिया के थानाधिकारी दौलत सिंह ने बताया कि स्कूल कर्मचारियों की सूचना पर प्रधानाचार्य के खिलाफ सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: 17 फरवरी को बॉलीवुड मनाएगा काला दिवस, शहीदों को देगा श्रद्धांजलि

वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रधानाचार्य की प्रार्थना सभा में की गयी टिप्पणी को राष्ट्रीय एकता व अखंडता के खिलाफ मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.