लॉकडाउन के दरम्यान अब राज्यों की सरकारों ने जनता को नियमों के साथ सहूलियत देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में राजस्थान की सरकार (Rajasthan govt) ने घोषणा की है कि रेड-जोन में भी ऑटो-रिक्शा और टैक्सी के चला सकते हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक रिक्शा और टैक्सी ड्राइवर सवारी लेकर अस्पताल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन लेकर जा सकते हैं. वहीं सरकार के इस फैसले से रिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों में खुशी की लहर दौड़ी है. उनके मुताबिक इन दो महीनों में लॉकडाउन के कारण उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा है. अब सरकार के इस फैसले से उन्हें थोड़ी राहत जरुर मिलेगी. वहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार आने वाले समय में उन्हें और भी राहत देगी.
देश के अन्य राज्यों की भांति राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज राज्य में 76 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राजस्थान में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7376 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 167 हो गयी है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 79 तक पहुंच गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी पहले से ही किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे.
ANI का ट्वीट:-
Jaipur: Rajasthan govt has allowed taxis&auto-rickshaws to travel to&from railway station,airport,&hospitals, in red zones, except containment zones. An auto driver says,"We've faced huge loss in last 2 months. We thank govt for this relief. Waiting for more places to open". pic.twitter.com/ibFEBm8Wkm
— ANI (@ANI) May 26, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले राजस्थान सरकार ने सोमवार को राज्य में पान गुटखा,तम्बाकू की बिक्री और रेड जोन में सार्वजनिक पार्को, टैक्सी और कैब सेवा शुरू करने का निर्णय लिया था. गृह विभाग ने चौथे चरण के लॉकडाउन के आदेश के तहत प्रतिबंधित गतिविधियों में से पान,गुटखा, तम्बाकू आदि की बिक्री को हटाते हुए स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति इन चीजों का उपयोग सार्वजनिक स्थानों पर नहीं कर सकेगा. (भाषा इनपुट)