Rajasthan: पाली में भीषण हादसा, ट्रक और ट्रैक्टर में जबरदस्त भिड़ंत, 7 की मौत- 25 घायल
पाली में भीषण हादसा (Photo: ANI)

जयपुर: राजस्थान के पाली जिले में एक भीषण हादसा हुआ है. यहां एक अनियंत्रित ट्रक की ट्रैक्टर ट्रॉली से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में रात करीब 9 बजे हुआ.

अधिकारियों के मुताबिक तीर्थयात्री ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर जैसलमेर जिले के रामदेवरा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को शिवपुर और सुमेरपुर कस्बे के अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु गुजरात के बनासकांठा जिले के रहने वाले हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है. पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि "राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."