देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. लगातार हो रहे गैंगरेप की घटना के बाद लोग कठोर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि अपराधियों में खौफ हो और इसी तरह की घिनौनी वारदात पर लगाम लगे. रेप जैसी घटना को लेकर देश की जनता समेत नेता भी एक मंच पर खड़े हैं. लेकिन अगर किसी पार्टी से जुड़े लोग ही इसमें शामिल हों तो क्या कहेंगे. हैरान होना वाजिब है. लेकिन घटना बिल्कुल सच है. राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के पूर्व महिला पदाधिकारियों पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा है. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
सवाई माधोपुर के एसपी ओपी सोलंकी ने जानकारी देते हुए कहा है कि सवाई माधोपुर में एक लड़की से कथित बलात्कार के मामले में 5 लोग गिरफ्तार किया गया है. लड़की ने विभिन्न स्थानों पर 8 बार बलात्कार का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला प्रमुख स्मिता वर्मा और दो सरकारी कर्मचारी को पकड़ा है. यह भी पढ़ें:- हाथरस के बाद यूपी में एक और महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, दो व्यक्ति गिरफ्तार.
ANI का ट्वीट:-
The FIR has named former BJP Mahila Morcha district chief Sunita Verma*, her associate Heera Lal and Punam Chaudhury who is linked to Congress: OP Solanki, SP of Sawai Madhopur, Rajasthan https://t.co/Qu2Jb1CdIn
— ANI (@ANI) October 2, 2020
बता दें कि पुलिस ने जानकारी देते बताया कि प्राथमिकी में पूर्व बीजेपी महिला मोर्चा जिला प्रमुख सुनीता वर्मा उनकी सहयोगी हीरा लाल और पुनम चौधरी का नाम है. पूनम चौधरी कांग्रेस से जुड़ी हैं. वहीं इस घटना की जनाकारी सामने आने के बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपने दल से निकाल दिया है. दोनों मिलकर गोरखधंधा चलाने का काम करती थी.