अलवर गैंगरेप केस के बाद पाली में भी इसी तरह का शर्मनाक गैंगरेप का मामला सामने आया है. राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले में एक विवाहित महिला के साथ पांच लोगों ने कथित रूप से गैंगरेप किया और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की, लेकिन इस बीच पीड़िता पति के साथ पुलिस के पास पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है.
मामले में पुलिस ने बतया कि "पांच में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि महिला के साथ 26 मई को पांच लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया था और घटना का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल कर दिया था. आरोपियों ने पीड़िता और उसके साथी के साथ मारपीट की. पांचों आरोपियों के खिलाफ रविवार को गैंगरेप, छेड़छाड़ और मारपीट से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! बीकानेर में महिला को बंधक बनाकर तीन लोगों ने किया गैंगरेप
Rajasthan: 4 arrested in Pali for gang-raping a woman on 26 May in Mama Nadi area under Industrial Police Station limits. Police say, "She registered a compliant y'day. Accused identified as Jitendra, Govind, Dinesh, Mahendra & Sanjay. We'll arrest the absconding accused soon." pic.twitter.com/ZfLqVO2OqN
— ANI (@ANI) June 4, 2019
पुलिस ने बताया अब तक चार आरोपियों जितेंद्र भाट, गोविंद भाट, दिनेश भाट, और महेंद्र भाट को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पांचवां आरोपी संजय भाट फरार है. वारदात करीब एक सप्ताह से पहले गत 26 मई को दोपहर में हुई थी. पीड़िता का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था. 26 मई को दोपहर में पीड़िता अपने पड़ोसी के साथ मंदिर गई थी. वहां रास्ते में सुनसान जगह पर पांच युवकों ने दोनों को रोक लिया और उनके साथ मारपीट की. आरोपियों ने मारपीट कर उनका वीडियो बना लिया.
आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगे. 2 जून को पीड़िता का पति वापस लौटा तो उसने उसे इसकी जानकारी दी. इस पर दंपत्ती रात को औद्योगिक थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.