जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswara) की जिला जेल से गुरुवार को तीन विचाराधीन कैदी किसी फिल्म के खलनायक की तरह भाग गए. तीन युवा कैदियों ने खाने की प्लेट की मदद से बैरक में छेद बनाया और फिर कंबल के सहारे दो सुरक्षा दीवारों को पार कर फुर्र हो गए. इस घटना से जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, जेल में बंद कैदी योग्यता अनुसार ले सकेंगे अलग-अलग कोर्सेस में दाखिला, नहीं देनी होगी फीस
बांसवाड़ा के एसपी राजेश मीणा ने बताया कि जेल की तरफ से रिपोर्ट मिली कि 3 कैदी रात में फरार हो गए हैं. मामले में मुकदमा दर्ज़ कर तीनों कैदियों को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है. तीनों कैदी कंबल की रस्सी बनाकर भागने में कामयाब हुए. एसपी राजेश मीणा ने बताया कि जेल से भागे तीनों कैदियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. हम मामले की जांच कर रहे हैं और तीनों फरार कैदी जल्द ही पकड़े जाएंगे.
Rajasthan | Three prisoners who were under judicial custody in different cases escaped from the Banswara district jail by making a hole in the wall of the cell and later using blankets as a rope to cross the outer boundary of the jail: Banswara Jailer Man Singh pic.twitter.com/P0RhHZYOBL
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 10, 2022
जेलर मान सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों ने प्लेट की मदद से बैरक की एक दीवार से कुछ पत्थरों को निकाल दिया. उन्होंने कहा कि कैदियों ने खिड़की के पास से कुछ पत्थर निकाले और बैरक से बाहर आ गए. सिंह के अनुसार, ‘‘कैदी पहले 12 फीट की भीतरी चारदीवारी और फिर 20 फीट की बाहरी दीवार को कंबल के सहारे कूद गए.’’
उन्होंने कहा कि भागने वाले विचाराधीन कैदियों में विभिन्न मामलों में न्यायिक हिरासत में बंद परमेश (22), कमलेश (20) और प्रवीण (19) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि घटना तड़के दो से तीन बजे के बीच हुई और इसकी जानकारी सुबह करीब पांच बजे मिली. उन्होंने कहा, "स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है."