Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच तेज! इंदौर पहुंची शिलांग पुलिस, सोनम के व्यवहार की ली जानकारी
Sonam and Raja Raghuvanshi | X

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस की एक टीम इंदौर स्थित राजा रघुवंशी के घर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने राजा के परिजनों से बातचीत कर सोनम के व्यवहार और शादी के बाद उसके इंदौर में बिताए गए दिनों की जानकारी ली. पुलिस की टीम में शामिल तीन अधिकारियों ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी और उनकी मां से भी सवाल-जवाब किया. पूछताछ के बाद विपिन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि तीन अधिकारी हमारे घर आए थे.

'उन्होंने हमसे सिर्फ यह जानकारी ली कि सोनम जब शादी के बाद हमारे घर पर चार दिन रुकी थी, तब उसका व्यवहार कैसा था और उसने घर के सदस्यों से कैसी बातचीत की थी.'

ये भी पढें: Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी के मर्डर में इस्तेमाल हथियार बरामद, सामने आई तस्वीर

विपिन ने कहा कि मैंने अधिकारियों को बताया कि हम सोनम के जेठ हैं, इसलिए हम कभी सीधे तौर पर उसके सामने नहीं जाते थे और ना ही बातचीत होती थी. मैंने उन्हें कहा कि हमने सोनम को ज्यादा देखा तक नहीं, इसलिए उसका व्यवहार कैसा था, इसके बारे में ज्यादा नहीं कह सकते.

पुलिस ने इस दौरान राजा रघुवंशी की मां से भी पूछताछ की और जानने की कोशिश की कि क्या सोनम की उपस्थिति के दौरान घर में कोई असामान्य गतिविधि या तनाव देखने को मिला था.

बता दें कि 2 जून को सोनम के पति राजा रघुवंशी का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा के रियात अर्लियांग में वेई सवाडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक गहरी खाई से बरामद किया गया था. पति की लाश मिलने के कुछ दिनों बाद सोनम ने 7 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उसे सड़क मार्ग से पटना ले जाया गया, फिर कोलकाता और फिर गुवाहाटी ले जाया गया. गुवाहाटी एयरपोर्ट से उसे शिलांग के सदर थाने लाया गया. बाकी चार आरोपियों को शिलांग लाया गया.

11 जून को सभी आरोपियों को शिलांग जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. कोर्ट में पेशी से पहले सोनम ने पति राजा रघुवंशी की मौत में अपनी भूमिका को स्वीकार कर लिया था. मेघालय पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाह से उसका आमना-सामना कराकर उससे पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.