Delhi Rains: दिल्‍ली- NCR में आफत की बारिश, कई जगह जलजमाव- तस्वीरों में देखें राजधानी का हाल
भारी बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) में बारिश का सिलसिला जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार हो रही बारिश 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में जलजमाव हो गया है. इस जलजमाव से राजधानी दिल्ली जूझ रही है. जलभराव से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. Delhi: दिल्ली में जलभराव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने आप सरकार पर साधा निशाना.

राजधानी दिल्ली में बारिश 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया इस बार 19 सालों में सितंबर महीने में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. बुधवार को दिल्ली में 7-8 सेंटीमीटर बारिश हुई. इससे अधिकतम तापमान सामान्य में गिरावट आई. गुरुवार सवेरे से दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है.

रिंग रोड का हाल 

राजधानी में पानी-पानी

जलजमाव से परेशानी

मुसीबत बनी बारिश 

सड़कों में पानी

गुरुवार सुबह से दिल्‍ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में बारिश जारी है. इसके चलते कई इलाकों में जलजमाव की स्‍थ‍िति बनी हुई. पश्चिम यूपी के कई जिलों में भी बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज के लिए भी बारिश और थंडरस्टॉर्म (आंधी तूफान) की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक बारिश होती रहेगी.

सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बुधवार को बताया कि सितंबर में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने महीने के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि देश में अगस्त में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई, लेकिन सितम्बर में बारिश सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है.